भारत की भूमि को नमन हमारा
इस पर लहराये तिरंगा प्यारा
शहीदों की धरोहर ,सैनिकों का अभिमान
गंगा की पावन नदी देश का स्वाभिमान
अलग अलग वेशभूषा अलग अलग बोली
सर्वधर्म देश की शान खेलते सब होली
हरा भरा हर दम रहे किसी की बुरी नज़र न लगे
संसार में बन जायें सभी इसके सगे
ईश्वर का उपहार है प्यारा
हिमालय की चोटी से लगे न्यारा
भारत की भूमि को नमन हमारा
इस पर लहराये तिरंगा प्यारा ।
आभा दवे 26 -1- 2018 (शुक्रवार )