छंद बहुत सारे प्रकार के होते हैं , उन्हीं में से एक है विजात छंद । जिसके बारे में आप सभी आज जानकारी प्राप्त करेंगे ।
*विजात छंद *
————-
छंद – विजात
विधान – इसके प्रत्येक चरण में 14 मात्राएँ होती हैं, अंत में 222 वाचिक भार होता है, 1,8 वीं मात्रा पर लघु अनिवार्य होता है l दो-दो पंक्तियों में तुकांत । जैसे- माला -हाला ,तुम्हारा -सहारा । आधे शब्दों को नहीं गिना जाता है जैसे -प्यारा में प को नहीं गिना जाता है ।हर पंक्ति अर्थ पूर्ण होना चाहिए।
विजात छंद
————-
मापनी
1222 1222
—————————
बड़ी सुंदर धरा प्यारी -14 मात्रा
कहे तुम से बड़ी न्यारी ।-14
जगी है वो सदी से ही -14
कहे गाथा तभी से ही ।-14
*आभा दवे*
No comments:
Post a Comment