धड़कन
-------------
दिल की धड़कन अपने होने का
एहसास कराती है
रोज़ ही यह अपनों से मुलाकात
कराती है
जग की हसीन दुनिया इसी से है
जीवन के सब नाते रिश्ते इसी से है
खुशी और दुख के पल इसी से है
जीवन के रंगीन सपने इसी से है
दिल में जब तक ये धड़कन है
जीवन में एक आस है विश्वास है
अपनी मंजिल को पाने की चाह है
अपने कदमों को आगे बढ़ाने का
उत्साह है
दिल की इस धड़कन को धड़कने दो
अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख कर
अपने जीवन को फूलों सा महकने दो ।
*आभा दवे*
28-4-2020
मंगलवार