Saturday, 4 April 2020

हाइकु-बिंदु पर/आभा दवे

बिंदु- पर हाइकु/ आभा दवे 
----------------------

1) वो एक बिंदु
    है सृष्टि का सृजन
    आदिकाल से ।

2)चातक पक्षी
जलबिंदु का प्यासा
  वर्षा ऋतु का।

3)है ओस बिंदु
हरित धरती का 
 सुंदर रूप।

4)  बिंदु प्रतीक
  एक सूक्ष्म चिह्न का
    समाए सृष्टि।

5)बिंदु का सार
जीवन की आशाएँ
राह दिखाती ।

आभा दवे
४-४-२०२० शनिवार  

No comments:

Post a Comment