Friday, 18 February 2022
चोका विधा
चोका विधा
------------
चोका विधा जापानी कविता की शैली है । ये लंबी कविताएँ होती हैं। इसमें दस पंक्तियों से लेकर कितनी भी बड़ी कविता लिखी जा सकती हैं परन्तु कविता 5+7+5+7+5+7+5+7……के क्रम में ही लिखी जाती है और अंत में ( 5+7-5+7+7 ) जोड़ दिया जाता है। चोका कविताओं में 5 और 7 वर्णों की आवृत्ति अनिवार्य होती है। अन्तिम पंक्तियों में भी 5, 7, 7, वर्णों का होना आवश्यक है यानी कविता खत्म करते समय 5,7,7 वर्णों का होना जरूरी होता है यदि ऐसा नहीं लिखा जाता है तो वह चोका विधा नहीं होगी। इसकी लम्बाई की कोई सीमा नहीं होती है। यह कविता मन के भाव को पूर्णता प्रदान करती है।
ऐसा कहा जाता है कि जापान का सबसे पहला कविता-संकलन मान्योशू में 262 चोका कविताएँ संकलित हैं, जिनमें सबसे छोटी कविता 9 पंक्तियों की है।
चोका विधा की एक मेरी कविता प्रस्तुत है 🙏
ढलता सूर्य
----------------
ढलता सूर्य
मनभावन धरा
नभ सौंदर्य
लालिमा से है भरा
पंछी चहके
लौटते डालियों पे
मंद पवन
पेड़ों पर जा छुपा
शांत कलियाँ
साँझ को निहारती
नया संगीत
प्रकृति है सुनाती
धरा गुनगुनाती।
आभा दवे
मुंबई
Labels:
चोका विधा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment