माया
———
जग है माया कहते सब
उस माया में रहते सब
महाठगनी माया है
बचकर चलना इससे सब ।
जो उपदेश देते ये
वही रहते संग माया के
घूमा करते है कारो में
नोटों का बंडल साथ लिए ।
मैंने माना है हर दम ये
दुनिया आनी जानी है
टिका नहीं कोई यहाँ पर
ज़िंदगी तो जानी है ।
पर इस दुनिया में तो बस
धनदौलत की ही कहानी है
ये न हो तो कहॉं के रिश्ते नाते है
मंदिरों में भी भगवान पैसों से पूजे जाते है ।
आभा दवे (29- 10 -2017)
———
जग है माया कहते सब
उस माया में रहते सब
महाठगनी माया है
बचकर चलना इससे सब ।
जो उपदेश देते ये
वही रहते संग माया के
घूमा करते है कारो में
नोटों का बंडल साथ लिए ।
मैंने माना है हर दम ये
दुनिया आनी जानी है
टिका नहीं कोई यहाँ पर
ज़िंदगी तो जानी है ।
पर इस दुनिया में तो बस
धनदौलत की ही कहानी है
ये न हो तो कहॉं के रिश्ते नाते है
मंदिरों में भी भगवान पैसों से पूजे जाते है ।
आभा दवे (29- 10 -2017)
No comments:
Post a Comment