सायली छंद* (1-2-3-2-1) *नौ शब्दों वाली कविता*
---------------
चाहत पर
--------------
1) चाहत
जो रखते
आसमान पाने की
मेहनत करते
कठिन ।
2) उपवन
माली सींचता
चाहत फूलों की
मिलते संग
काँटे ।
3) साहित्य
अनेक विधा
लिखते सभी सदा
चाहत लेखक
बनना ।
4) कहानियाँ
कुछ बोलती
चाहत संग डोलती
नाम कमाये
खूब ।
5) लेखन
मेहनत मांगे
अभ्यास होता कठिन
चाहत जगाती
आशा ।
*आभा दवे*
No comments:
Post a Comment