Saturday, 23 November 2019

कवि हौसिला अन्वेषी जी की रचना



जीवन 
जब बिखर जाय,
तब न  डूबो
न उतराओ।
और न
हाथ पाँव मारों
इधर उधर ।
सिर्फ बैठ जाओ
अपनी जगह ।
और समेटो
अपने आप को,
अपनी जिंदगी  को
अपनी तरह ।
धीरे धीरे उठो
फिर मत देखो मुड़कर
पीछे की ओर।
जोड़ने की
इस अद्भुत क्रिया में,
सतर्कता को बना लो
अपना साथी,
और धैर्य को
अपना अभिभावक
अपने जीवन में ।
                      
कवि
हौसिला अन्वेषी

No comments:

Post a Comment