जीवन में ना जाने कब क्या हो जाये
आज अपने साथ है कल खो जाये
कुछ भी तो निश्चित नहीं रहता
ज़िंदगी का भरोसा नहीं रहता
मौत दबे पाँव आ कर कब सुला जाये
क्यों कर आज ही जी लें इस तरह
कल का अफ़सोस ही ना रह जाये
धर्म ,जाति के नाम पर जो दूरी आ जाती है
क्यों ना उसे ख़ुशी से मिटाया जाये
दिलो ं में जो नफ़रत है उसे गिरा जाये
दुश्मनों को भी अपना बनाया जाये
जीवन तो क्षण भंगुर है
इस में मिठास लाई जाये
सुख दुख की लाठी लिये
जीवन पथ पर आगे बड़ा जाये
आभा दवे (सोमवार)
२२।१०।२०१२
Beautiful thoughts
ReplyDelete