दोस्ती /आभा दवे
----------
दोस्ती का सफर यूँही ही चलता रहे
हिंदी की डगर पर बढ़ता रहे
देकर एक दूसरे को मार्गदर्शन
हिंदी का पौधा पलता रहे
लेखनी से सभी का रिश्ता पक्का है
शब्दों का सफर चलता रहे
हिल -मिल कर ही कदम बढ़ाना है
हिंदी को विश्व तक सम्मान दिलाना है
जब एकजुट मिल कर हिंदी में
करेंगे अद्भुत सृजन
मान और सम्मान बढ़ाएँगें देश का
तिरंगे झंडे में हिंदी
मुस्कुराएगी
हम दोस्तों की मेहनत
एक दिन रंग लाएगी।
सभी को मैत्री दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ🙏💐💐💐💐
No comments:
Post a Comment