सायली छंद (1-2-3-2-1 ) नौ शब्दों वाली छोटी कविता
सायली छंद /आभा दवे
------------
1) आजादी
वतन की
कठिनाइयों से मिली
नमन हमारा
शहीदों ।
2) स्वतंत्रता
बनी रहे
हरेक व्यक्ति की
आगे बढ़े
सभी ।
3) जलती
रहे मशाल
आजादी के नाम
बनी रहे
मोहब्बत ।
4) आजादी
एक एहसास
महसूस होता खास
होता रहे
आभास ।
5) विचार
मन से बंधे
आजादी न मिले
बैचैन मन
सदा ।
*आभा दवे*
No comments:
Post a Comment