दुआओं में मुझे याद रखना
मेरे किरदार के साथ
लफ़्ज़ों में मुझे याद रखना
मेरी कविताओं के साथ🙏
किरदार/ आभा दवे
---------
ये लेखनी भी खूब कमाल करती है
न जाने कितने किरदार गढ़ती है
किसी को बैठा देती है सातवें आसमान पर
किसी को भिखारी का पात्र थमा देती है
जैसे विधाता ने अपने अलग -अलग किरदार
गढ़ लिए और सभी को अलग अलग हिस्सों में
बाँट दिया कुछ समय के लिए इस जहाँ में
चाहे-अनचाहे किरदार निभा रहे सभी
मजबूरी, लाचारी, बेबसी के इर्द-गिर्द
कभी सुख कभी दुख की नैया पार लगाते
जिए जा रहे हैं सभी एक नयी आस में ।
आभा दवे
No comments:
Post a Comment