Saturday, 23 April 2022

Aru Valley -अरु वेली, लिद्दर नदी, बेताब वेली- कश्मीर


Aru Valley -अरु वेली, लिद्दर नदी, बेताब वेली
------------------------------------------------------------
कश्मीर यात्रा के दौरान ही अन्य स्थानों के साथ अरु घाटी को देखने का मौका मिला। अरु घाटी का अद्भुत सौंदर्य देखते ही बनता है। अरु घाटी में ही एक बड़ा ही अद्भुत नजारा देखने मिला। घुड़सवारी में काम आने वाले कुछ घोड़े उन्हें खच्चर कहना ही सही रहेगा, बैठ कर आराम फरमा रहे थे और कुछ कश्मीरी कौऐ जो अन्य कौओं से आकर में बड़े थे उन खच्चरों की पूँछ के बाल अपनी चोंच में लिए हुए दिखाई दिए एवं कई कौए खच्चरों की पूँछ से बाल तोड़ रहे थे। निढाल खच्चर अपने आप को बचाने में असमर्थ लग रहे थे। अरु घाटी का यह अद्भुत दृश्य हम सभी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
अरु घाटी जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित है। अरु घाटी पहलगाम से लगभग 12 किमी और लिद्दर नदी से लगभग 11 किमी की दूरी पर है। गाँव से घाटी तक का सौंदर्य बड़ा ही लुभाता है । जीप या कार का सफर इन वादियों को देखते- देखते ही कट जाता है। अद्भुत सौंदर्य, बर्फ से ढंकी हिमालय की चोटियाँ, अरु घाटी कश्मीर की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक मानी जाती हैं। यह स्थान घास के मैदानों में बसा हुआ है और इसकी खूबसूरत वादियां सभी को अपनी ओर आकर्षित करतीहै। ऐसा माना जाता है कि कोलाहोई ग्लेशियर की ट्रैकिंग की शुरुआत इसी गाँव से होती है। 
सोनमर्ग तक ट्रैकिंग करने में लगभग तीन दिन लगते हैं। घाटी के बगल ही एक अच्छा कैम्पिंग साइट है। यहाँ गर्मियों का मौसम शांत और बड़ा ही सुखद होता है। ठंड के मौसम में, बर्फ पड़ने (स्नो फाल) की वजह से ज़मीन पर चारों ओर बर्फ जम जाती है, तो यह जगह स्कीइंग करने की जगह बन जाती है। जिसका सभी आनंद उठाते हैं। यहाँ पर जाने का सबसे अच्छा समय मार्च से नवंबर तक का माना जाता है। 
लिद्दर नदी
-------------
पहलगाम के छोटे से कस्बे से होकर लिद्दर नदी बहती है। यहाँ से बर्फ से ढकी पीर पंजाल पर्वतमाला के नज़ारे साफ़ दिखाई पड़ते हैं। लिद्दर नदी के बहाव क्षेत्र के कारण ही इस घाटी को लिद्दर घाटी कहा जाने लगा। लिद्दर हिम नदी, विशाल सिंधु नदी की सहायक नदी है। नदी के साथ चलते-चलते, पहलगाम के मनोरम दृश्योंऔरअद्भुत नज़ारों का आनंद लिया जाता है। 
पर्यटकों के लिए ये नदी आकर्षण का केंद्र है। 
पर्यटक यहाँ मछली पकड़ने, वॉटर राफ्टिंग जैसे विभिन्न जलक्रीडाओं के साथ घुड़सवारी का अद्भुत आनंद उठाते हैं। 
लिद्दर नदी की दो सहायक नदियां हैं-लिद्दर पूर्व जो शेषनाग झील से बहती है और लिद्दर पश्चिम जो कोलाहोई ग्लेशियर से बहती है। इन दोनों सहायक नदियों का संगम पहलगाम कस्बे के निकट ही एक चौड़े समतल भाग में होता है। लिद्दर नदी अनंतनाग जिले के पेयजल का मुख्य स्रोत मानी जाती है। 
बेताब घाटी
-----------------
लिद्दर नदी द्वारा बनाई गई बेताब घाटी, हिमालय के बड़ी ही अद्भुत और मनोरम घाटी है। हरियाली के बीच से गुज़रती नदी और बर्फ से घिरे पहाड़ों को देखने का अपना अलग ही आनंद होता है। 
देवदार के घने वृक्ष और रंग- बिरंगे फूल सबका मन मोह लेते हैं।बेताब घाटी में सन् 1983 में सनी देओल और अमृता सिंह की फिल्म 'बेताब' की शूटिंग हुई थी। इसके बाद ही फिल्म के नाम पर इस घाटी का नाम रखा गया। यह घाटी प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा का एक पड़ाव है। यह पहलगाम की तीन खूबसूरत घाटियों में से एक मानी जाती है। 
संकलन/प्रस्तुति
आभा दवे
मुंबई





 

1 comment:

  1. बहुत बढ़िया भावपूर्ण अभिव्यक्ति । काश्मीर का सौन्दर्य तो विश्व-विख्यात है । कितना भी देखें जी नहीं भरता ।अति सुन्दर ।

    ReplyDelete