सायली छंद- माँ दुर्गा पर /आभा दवे
1) दुर्गा
अद्भुत नाम
होती प्रसन्न भगवती
संकट हरती
सदा ।
2) नवरात्रि
जपो नाम
अंबिका ,जगदंबिका का
होती पूर्ण
मनोकामना ।
3) दुर्गेश्वरी
विराजती पर्वत
सिंह पर बैठ
करती भ्रमण
ब्रह्मांड।
4) त्रिदेव
करते आराधना
शक्ति की दिनरात
प्रसन्न होती
भवानी ।
5) महिषासुर
वध कर
किया जगत उद्धार
फैलाया उजाला
आकाश ।
6) बत्तीस
नाम माला
है अद्भुत चमत्कारी
गोपनीय ,रहस्यमयी
दुर्गनाशिनी।
7) आरोग्य
प्रदान करती
दुख दूर करती
जगत भवानी
जगदंबा ।
अतिशय सुंदर वाक्य रचना. मा भवानी की कृपा सदैव रहे .
ReplyDelete