हाइकु- करोना वायरस पर
---------------------------------
1) पवन चले
लिए करोना संग
डरे सभी ही ।
2) मुक्त जीवन
भय के साए छुपा
साँसे ले रहा ।
3) प्रकृति कहे
न करो खिलवाड़
प्रभु से डरो ।
4) फैलता रोग
अपनो से बचते
फिरते लोग ।
5)विकट स्थिति
द्वार बंद सभी के
पुकारें किसे ?
6)जीवन दीप
जलता रहे सदा
सभी का यहाँ ।
7) जीवन आस
बस उसी के पास
वह है प्रभु ।
*आभा दवे*
Very nice. जीवन दीप तो जलते ही रहेगा य ह लिला ही हैं प्रभुकी. सादर प्रणाम.
ReplyDeleteआप का हार्दिक धन्यवाद
ReplyDelete