" असुर "
———-
कोरोना विषाणु
है जैविक,
या मानव निर्मित,
नहीं कोई जानता,.
अब तक।
ना जाति, ना धर्म,
ना गरीब, ना अमीर
ना प्रदेश, ना महासत्ता
छाया है,
यह महा असुर,
सारे विश्वभर ।
होनी हैं या
अनहोनी,
या है किसकी
मिली भगत,
या साजिश
तभी चलेगा पता इसका,
पूरा विनाश होकर ।
प्रजा के प्रति यह
संसार में,
सरकार को,
सेवक धर्म निभाना ही
है अति कठिन ।
आया बहुत कठिन
समय है,
विश्व और मानवधर्म,
निभाये,
हम सारे
मिलकर,
विनाश करे,
ये जीवाणु का
एक दिल होकर।
ऍड एम. ए .पाचपोळ, मुंबई.
EX Reporter, Maharashtra Legislature Secretariat,
Mumbai. ( १९७६- २०११.),
Legal Advisor, Maharani Ahilyadevi Samaj Prabodhan Manch, Mumbai and
Social Worker.
🙏🙏
ReplyDelete