हाइकु (Haiku ) आभा दवे
हाइकु
----------
1) जीवन मोल
जानते हैं जो लोग
पालते धर्म ।
2) उम्मीद रखें
नए उजाले की ही
दूर कष्ट हों ।
3) आशा जगाए
जीवन में उत्साह
दुख भगाए ।
4) प्यास अधूरी
है अपनों से दूरी
आस न छूटी ।
5)अपनों संग
दिन गुजर रहे
शुक्र , प्रभु का ।
आभा दवे
No comments:
Post a Comment