हाइकु हिंदी दिवस पर /आभा दवे
हाइकु
——-
१)हिंदी दिवस
मना रहे शान से
खुश है सभी ।
२) भाषा अनेक
रहती मिलकर
दिल से जुड़ी ।
३) हिंदी की बिंदी
कर रही कमाल
गीतों में सजी ।
४) रंग-बिरंगी
पताका लिए चली
हिंदी मस्तानी ।
५) झूमे धरती
मन मयूर नाचे
हिंदी चहके ।
आभा दवे
No comments:
Post a Comment