Friday, 23 August 2019

लाड़ला जन्माष्टमी पर /आभा दवे

लाडला /आभा दवे 
----------

मैं लाडला यशोदा का
माखनचोर मतवाला
माखन मिश्री खाकर
जीत लेता जग सारा ।

सिर पर मोर मुकुट
कमर में सोहे बांसुरी
गहनों का श्रृंगार किए
छवि लगे मेरी न्यारी ।

हरे रंग में सुनहरी किनारी
सबके मन की दुलारी
मेरे चंचल चितवन पर
देखो गोपियाँ  बलिहारी ।

*आभा दवे*

23-8-2019 शुक्रवार 

जन्माष्टमी पर 
चित्र पर आधारित कविता 



No comments:

Post a Comment