Sunday, 17 December 2017

क्षणिकाएँ - आभा दवे
————-

बात
-------
वह अदृश्य है
फिर भी रोज
उनसे ही 
बात होती है।



मन
------
मन ही रच लेता है
 एक संसार
जिसका न कोई
आर पार।



सम्मान
-----------

मिल जाता जो 
इतना सम्मान
तो बुढ़ापा 
ठूंठ न कहलाता।


फूल
------
फूल से खुशबू 

जुदा नहीं होती

कहीं भी चढ़े फूल

उनके बिना विदा नहीं होती ।



आभा दवे

No comments:

Post a Comment