हाइकु -शिव जी पर
------------------------
1)सोम का वार
है शिवजी के नाम
ऊँ ही आधार ।
2)विष पान से
बने वो नीलकंठ
शिव महान ।
3)स्वयं प्रकट
निर्जन वन स्थान
लिंग में मिलें ।
4)गंगा उतारी
जटाधारी शंकर
धरती तारी ।
5)नेत्र मूंद के
ध्यान करें जो वह
जगदीश्वर ।
6)मन के भोले
हो जाते जल्दी खुश
वर दे देते।
7)शिवशंकर
बेलपत्री , धतूरा
करें पसंद ।
8)राम के प्रिय
महादेव अनंत
सदा प्रसन्न ।
9)शिव शक्ति का
रुप अनोखा होता
संग सदा ही ।
10)महादेव जी
आदि, मध्य औ अंत
त्रिमूर्ति संग ।
आभा दवे