वर्ण पिरामिड* - *स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन पर* /आभा दवे
1) जो
आज
आजादी
मना रहे
भारतवासी
नमन शहीदों
याद तेरी कुर्बानी ।
2) ये
रंग
तिरंगा
अमर है
देश की शान
सैनिकों का मान
सभी को अभिमान ।
3) है
रक्षा
बंधन
प्यारा पर्व
भाई- बहन
संग खुशहाली
प्रीत यह निराली ।
4) वो
धागा
कच्चा सा
रेशम का
बंधन पक्का
जीवन भर का
भाई -बहन स्नेह ।
आभा दवे
15-8-2019 गुरूवार
No comments:
Post a Comment