*कृपा*
--------
कृष्ण अपनी बाँसुरी फिर से बजा
बाँसुरी की धुन पर सबको नचा
तू तो है जग का लाडला
अपनी मधुर मुस्कान फिर से दिखा ।
दीनों पर तू करता *दया*
उन पर अपनी *कृपा* बरसा
तरस रहे सब तेरे दरस को
पहली सी आकर छवि दिखा ।
बाल गोपाल का रूप हो या सुदर्शन धारी
तेरी महिमा बड़ी ही निराली ,लगती प्यारी
ज्ञान की राह फिर से दिखा
नेक राह पर सबको चला ।
जय गोविंद जय गोपाल
राधा का श्याम मीरा की शक्ति
प्रेम सुधा को तरसी धरती
नेह प्यार का तू बरसा ।
*आभा दवे*
No comments:
Post a Comment