हाइकु - ठंड, शीत , सर्दी
-----------
1)गुलाबी ठंड
मन को भा जाती है
संग चाय के ।
2) मौसम फिरे
सर्दी को लाए संग
धूप लुभाए ।
3) शीत लहर
गजब ढा जाती है
ठिठुरे सभी ।
4) ढलती शाम
ठंड पैर पसारे
रात में जागे ।
5) जले अग्नि लौ
ठिठुरन मिटाती
सर्द ठंड की ।
6) सर्दी लगती
काँपती झोपड़ी वो
ठंड सहती ।
7) ऊनी कपड़े
धूप से बतियाते
ठंड भगाते।
आभा दवे
ठाणे (पश्चिम )
मुंबई
No comments:
Post a Comment