Monday, 1 July 2019

आभा दवे कविता -,इलाज , दवा ,उपचार

*इलाज,दवा, उपचार*
----------------------------
शरीर है तो रोग है अनंत
करना  होगा उसका अंत
खान-पान पर देना होगा ध्यान
डाक्टर की बातों का करना होगा सम्मान
बचाते हैं वह सभी की जान कोशिश कर
लाखों रुपए हो जाते हैं खर्च इलाज पर
न जाने कहाँ से रोग जकड़ लेता है शरीर
कोई चारा नहीं इलाज के सिवाय ही
दवा -दारू के भरोसे ही चलने लगती है जिंदगी
उपचार कर शरीर को निरोगी तो बनाना होगा
निरोगी काया में सुंदर मन को पाना होगा ।



*आभा दवे*

No comments:

Post a Comment