हाइकु -जहाँ चाह वहाँ राह
*हाइकु*-आभा दवे
--------———
1) जहाँ चाह है
वहाँ राह निकले
आगे बढ़ के ।
2) मंजिल मिले
जहाँ चाह होती है
वहाँ राह पे ।
3) हार , न मन
वहाँ राह खड़ी है
जहाँ चाह है ।
4) संघर्ष खूब
गम न,जहाँ चाह
है वहाँ राह ।
5) दिल जुड़ते
होती है जहाँ चाह
तो राह वहाँ ।
*आभा दवे*
No comments:
Post a Comment